महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित है महिलाएं
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि मप्र में महंगाई की बुलेट ट्रेन चल रही है और सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं हो रही हैं। हमने उन्हें हर महीने 1,500 रुपये देने का फैसला किया है। पहले गैस सिलेंडर 500 रुपये का था, अब 1,100 रुपये का है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर महिलाओं को 500 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा और हर महीने 1,500 रुपये दिए जाएंगे। हमारी सरकार बनने पर हमारे कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएं जाएंगे।