सवाई माधोपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि नौ सितम्बर, 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, फौजदारी, दीवानी, 138 एनआई एक्ट के अन्तर्गत चेक अनादरण मामले, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले, प्री-लिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई और स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल और औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाइश और राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पक्षकारों का राजीनामा करवाने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में 17 नवम्बर 2023 तक हरित न्याय अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत जिले के चिन्हित स्थानों पर सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रालसा जयपुर द्वारा विशेष योग्यजन के हित में उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कृत्रिम अंग और अन्य लाभ उपलब्ध कराने के लिए योजना के बारे में बताया कि जिले में विशेष योग्यजनों के लिए कार्यरत एनजीओ और पैरालीगल वॉलेन्टियर्स के माध्यम से सर्वे कराया जा रहा है।