भारत के कई इलाकों में अभी भी बरसात हो रही है। इसके अलावा कई स्थानों पर तेज धूप के चलते गर्मी का अहसास भी हो रहा है। वहीं अब दिल्ली में मौसम करवट ले रहा है। सवेरे के वक्त हल्की गुलाबी ठंड पड़ रही है।


मौसम विशेषज्ञों से मिली ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे टेम्परेचर में गिरावट आ सकती है। वहीं अगर बात करें यूपी के लखनऊ की तो लखनऊ में मौसम ने करवट ले ली है। आज सवेरे गुलाबी सर्दी ने दस्तक दी। कानपुर, बाराबंकी, सीतापुर और उससे जुड़े जिलों में बारिश हो सकती है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, टेम्परेचर लगभग 20 डिग्री से नीचे पहुंचने का अनुमान है। आगामी 3 दिनों में तेजी से पारा गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वही मौसम केंद्र के मुताबिक 15 से 17 अक्टूबर के मध्य बारिश की संभावना बताई जा रही है।

बारिश के अलावा बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके साथ ही बिहार के पटना सहित कई जिलों का मौसम अगले 2 से 3 दिनों तक शुष्क बना रहेगा। इस दौरान टेम्परेचर में किसी तरह के खास बदलाव के आसार नहीं हैं।