अलीगढ़ । उत्‍तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। आज यानी पांच मई की रात से यूपी के कई हिस्‍सों में तेज हवा चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं आंधी के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले हफ्ते आंधी-बारिश की चेतावनी जारी की है। लखनऊ समेत कई इलाकों में शनिवार से ही बादलों की आवाजाही का सिलसिला चल रहा है। इस दौरान तापमान में वृद्धि‍भी दर्ज की गई है। पहले के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार से ही मौसम बदरंग होने की संभावना थी लेकिन अब यह अवधि एक दिन आगे बढ़ गई। सात और आठ मई को 30-50 किमी की रफ्तार के साथ आंधी के साथ पानी भी गिरने का अनुमान लगाया गया है। जबकि नौ एवं दस मई को गरज-चमक के साथ कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार को दोपहर बाद तक तीखी धूप और 2 किमीध्घंटे की रफ्तार वाली गर्म पछुआ हवा ने परेशान किया।