जयपुर | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बारां पहुंचे। शहर के बड़ा गांव में सीएम गहलोत ने नवनिर्मित श्री महावीर पशु पक्षी अस्पताल का उद्घाटन किया।  इस दौरान उन्होंने कहा कि पशु पक्षियों के प्रति हमारी संवेदना व चेतना ही समाज की चेतना को अभिव्यक्त करती है।दरअसल, सीएम अशोक गहलोत मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बारां पहुंचे। जहां मंत्री प्रमोद भाया जैन और जिला प्रमुख उर्मिला जैन सहित अन्य नेताओं ने सीएम की अगवानी की।

इसके बाद सीएम गहलोत बड़ा गांव पहुंचे और वहां देश के पहले हाईटेक श्री महावीर पशु पक्षी चिकित्सालय का फीता काटकर उद्घाटन किया।इसके बाद उन्होंने नेताओं और डॉक्टरों के साथ अस्पताल का निरीक्षण भी किया गया। यहां से गहलोत बड़ा गांव में चल रही भागवत कथा में भी शामिल हुए। जहां उन्होंने संत कमल किशोर नागर से आशीर्वाद लिया और कुछ देर कथा का भी श्रवण किया। सीएम गहलोत के साथ विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, गोविंद सिंह डोटासरा, रमेश मीणा, पानाचंद मेघवाल समेत अन्य नेता शामिल थे।