जयपुर | मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रेजिडेंशियल स्कूलों की बिल्डिंग निर्माण के लिए 35 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी दी है। खास बात यह है कि इन स्कूलों के लिए इस साल से ज्यादा अगली साल बजट दिया गया है।चुनाव में जीत के बाद जिस पार्टी की सरकार आएगी, उस पर बड़ी लाइबिलिटी आएगी। इस वर्ष पहले फेज में प्रति विद्यालय में पांच करोड़ रुपये की लागत आएगी। आगामी वर्ष में दूसरे चरण के तहत निर्माण पर 71 करोड़ रुपये सरकार खर्च करेगी। ऐसा प्रोविजन किया गया है।ये आवासीय विद्यालय पाली के सुमेरपुर, सवाई माधोपुर, भेड़ोली-बौली, अजमेर के केकड़ी स्थित गिरवरा, जालोर, डूंगरपुर के चिखली, टोंक के देवली स्थित श्रीपुरा में खोले जाएंगे। इन सभी आवासीय विद्यालयों में विद्यार्थी क्षमता 210 होगी। आदिवासी समाज के बच्चों के लिए इन रेजिडेंशियल स्कूलों में ही रहने, खाने और पढ़ाई के पूरे बंदोबस्त होंगे।