जयपुर । राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोविड-19 महामारी के कारण प्रदेश भर में अनाथ हुए बच्चों के संग शुक्रवार को राजकीय आवास पर दीपावली मनाएंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि गहलोत कोरोना के कारण अनाथ हुए 231 बच्चों के साथ लंच करेंगे और बच्चों को एक गिफ्ट हैम्पर (जिसमें मिठाईयां, पटाखें, एवं स्टेशनरी आदि) भी दिया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा।

डॉ शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण राज्य सरकार ने अनाथ हुए बच्चों, विधवा महिलाओं एवं उनके बच्चों को आर्थिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संबल प्रदान करने के लिय संवेदनशीलता दर्शाते हुए मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना की घोषणा की है, जिसे 25 जून 2021 से सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया गया। योजना के तहत प्रत्येक अनाथ बालक/बालिकाओं को तत्कालिक सहायता के रूप में एक लाख की एकमुश्त राशि तथा अन्य सहायता राशि तथा उसके 18 वर्ष की आयु होने पर 5.00 लाख की एकमुश्त सहायता राशि दी गई है।