सीएम योगी ने मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण रैली का आयोजन करते हुए महिला अपराधों को अंजाम देने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसे लोग अब भी नहीं सुधरे तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी कार्रवाई की जाएगी जो देश के लिए मिसाल बनेगी।

उप्र सीएम ने आज कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और उनके सशक्तीकरण की दिशा में की गई कोशिशों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। विभिन्न जिलों में, ग्राम पंचायतों में किस प्रकार से काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि बीसी सखियों ने जिस तरह से काम किया, यह कल्पना नहीं की जा सकती थी। लोग कहते थे कि वे पढ़ी-लिखी नहीं हैं, क्या काम कर पाएंगी मगर आज बीसी सखी के रूप में वह बैंकिंग का सारा कार्य कर रही हैं। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के एग्जाम पास करने वाली बीसी सखियों को 06 महीने तक सरकार की ओर से मानदेय दिया गया। आज वही बीसी सखियां 25 हजार से लेकर सवा लाख रुपये महीने तक कमा रही हैं।

उत्तर प्रदेश ने सीएम ने ये भी कहा कि झांसी में 2019 में हम लोगों ने एक कार्यक्रम प्रारंभ किया था। उस वक्त गांव की महिलाएं हम लोगों से मिलीं और काम करने की इच्छा व्यक्त की।