भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का जून में लोकार्पण करेंगे। प्रोग्रेस भी उसी अनुसार हो। हर हाल में जून में कार्य पूरा हो जाना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री चौहान आज मंत्रालय में भोपाल के संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल पार्क के निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे थे।

खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश का यह बहुत महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसके निर्माण में श्रमिकों की संख्या बढ़ा कर जल्द कार्य पूरा करें। संबंधित व्यक्ति साइट पर रह कर अपने समक्ष कार्य पूरा कराएँ। कार्य की गुणवत्ता अच्छी हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ग्लोबल स्किल पार्क के उद्घाटन में आमंत्रित किया जायेगा, जिससे पूरी दुनिया इस प्रोजेक्ट को देखेगी।