कोटा । राजस्थान के कोटा में गुरुवार को करीब 2 इंच बारिश हुई। प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। इसी के चलते कई स्थानों पर लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। कोटा में गुरुवार सुबह से मूसलाधार बारिश से रामपुरा इलाके में बड़ा हादसा हुआ। यहां हाल ही में बनी रामपुरा सैटेलाइट अस्पताल की नवनिर्मित 60 फीट लंबी और 30 फीट ऊंची पक्की दीवार गिर गई। गनीमत यह थी कि बारिश हो रही थी और लोग अपने घरों में दुबके थे। सड़क पर कोई नहीं था। ऐसे में लोगों की जान बच गई। हालांकि दीवार के सहारे खड़े दुपहिया वाहन दीवार के मलबे में क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना के बाद से लोग खौफ में हैं।
वहीं मौसम विभाग ने सुबह 11:30 बजे कोटा में 47 एमएम बारिश दर्ज की। डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश होने का नतीजा यह रहा कि शहर के कई निचले इलाकों में जल भराव की समस्या पैदा हो गई। बाजारों में भी जल जमाव की स्थिति नजर आई। कोटा के औद्योगिक क्षेत्र का प्रेम नगर सेकंडों में घरों के बाहर सड़क पर पानी बहता दिखा। इलाके में हुई जल भराव पर स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रेम नगर सेकंड इलाके में तेजाजी मंदिर के पीछे के नाले की वजह से यह हालात हुए हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। यह हर साल की समस्या है। डेढ़ दो घंटे क्या पानी बरसे तो बस्ती की सड़कों पर सैलाब नजर आता है। पानी से मकानों को नुकसान हो सकता है। जनहानि तक हो सकती है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह श्रीराम रेंस फैक्ट्री के पीछे से डायवर्जन चैनल बनाकर इस पानी का निकास दूसरी ओर करे।