जयपुर ।  भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ऐसी-ऐसी घोषणाओं की वाहवाही लूटने का काम कर रही है। जिन घोषणाओं की क्रियान्विति 2032- 33 के बाद शुरू होने वाली हैं। सरकार ओपीएस स्कीम की भी वाहवाही भी इस प्रकार से लूट रही है, जैसे बहुत बड़ा काम उन्होंने कर दिया है। आने वाले समय में इस बात की क्या गारंटी है, कि जब ओपीएस स्कीम का लाभ मिलना शुरू होगा, तो उस समय कांग्रेस की सरकार आएगी। इस तरीके से जनता को गुमराह करने का काम सरकार कर रही है। 
विधायक शर्मा ने कहा कि सरकार ने जिस तरीके से संविदा कर्मियों को नियमित करने की पोस्ट कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी के ट्विटर हैंडल से भी पोस्ट करवाना और गुजरात में जाकर मुख्यमंत्री जी का यह कहना कि हमने राजस्थान में संविदा कर्मियों को नियमित करने का काम किया है, जबकि राजस्थान के संविदा कर्मी आंदोलन की राह के ऊपर उतारू हैं। उनका ये कहना है कि राज्य सरकार ने उनके साथ धोखा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि वर्तमान स्थिति में राज्य सरकार के पास जो संसाधन है, उन संसाधनों से सरकार मदद कर दे, वो ही बहुत हैं। भविष्य के लाभ के अंदर संविदाकर्मियों को 9 साल और 18 साल के बाद मिलने वाले वेतन की घोषणा की गई है। तो क्या 18 साल बाद के संविदा कर्मी तो सेवानिवृत्त हो जाएंगे और उनकी जो पिछली सेवाएं जो विगत कई वर्षों से चल रही है, उनको आप शून्य  साबित करने का काम कर रहे हो, तो इस तरीके के दोहरे मापदंड के ऊपर आप काम कर रहे हो, ये अनुचित और गलत है।