भोपाल ।  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को दिनभर दावेदारों को तांता लगा रहा। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और सदस्य अजय कुमार लल्लू ने राजीव गांधी सभागार में आवेदन लिए और संभावित प्रत्याशी को लेकर दावेदारों से रायशुमारी की।

तीन दिन में स्क्रीनिंग कमेटी को साढ़े चार हजार से अधिक दावेदारों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। चुनाव लड़ने के लिए मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दावेदारों की संख्या इतनी बढ़ गई कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य को भूतल स्थित सभागार में बैठना पड़ा। फिर 11-12 सितंबर को दिल्ली में प्रस्तावित बैठक में संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार होगा। अंतिम चयन केंद्रीय चुनाव समिति करेगी। संभावना है कि 15 से 20 सितंबर के बीच प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो सकती है।