भोपाल । विधानसभा चुनाव से पूर्व प्रदेश कांग्रेस गांवों में चेतना सभा आयोजित होगी, जिसमें भाजपा सरकार के कथित 50 प्रतिशत कमीशन और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप पत्र घर-घर बांटे जाएंगे। यह अभियान 15 सितंबर तक चलाया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा में 50 हजार घरों तक कार्यकर्ता पहुंचेंगे। जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की सामूहिक बैठक में निर्देश दिए गए कि गांवों में चेतना सभा करें। इसमें भ्रष्टाचार, 50 प्रतिशत कमीशन, झूठी घोषणाओं के विषय को उठाएं। प्रत्येक विधानसभा में 50 हजार घरों में संपर्क कर आरोप पत्र वितरित करें। यह काम 15 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाए। प्रत्याशी चयन के लिए 15 सितंबर के पहले दिल्ली में बैठक होगी। इसमें केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा दावेदारों को लेकर जो आकलन किया गया है, उस पर चर्चा की जाएगी। बता दें भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक चालू है। शनिवार की बैठक में कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को नसीहत दी कि दावेदारों के नाम सोच-समझकर दीजिए। सबको चुनाव जिताने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। इस बारे में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों का कहना है कि सत्ता में वापसी को लेकर कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में हैं। इसका असर उनके कामकाज पर भी नजर आ रहा है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता में पिछले दो माह में कमी आई है। इसे देखते हुए प्रदेश कांग्रेस ने नए कार्यक्रम प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।