चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच भारत भी सतर्क हो गया है। चीन समेत कई देशों में कोविड-19 के मामलों में भारी वृद्धि भयभीत करने वाली है। चीन में हो रही मौत के आंकड़े भारत की दूसरी लहर की याद दिलाते हैं। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रखकर भारत हर संभव इंतजाम पहले से ही करके चल रहा है। हालांकि भारत में मामले अभी ज्यादा नहीं आ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना का एक मामला जयपुर में, जबकि एक उदयपुर में ट्रेस हुआ है। प्रदेश में अब तक कोरोना के सक्रिय मामले 70 हो गए हैं। सबसे ज्यादा 54 सक्रिय मामले जयपुर में हैं।कोरोना के कुल मामलों की संख्या 13 लाख 15 हजार 522 हो गई है।वहीं, रविवार को राज्य में 5 मामले सामने आए थे, जिसमें 3 जयपुर में और 2 मामले उदयपुर में मिले थे।

बता दें कि चीन में कोरोना के नए वैरिएंट ने जो तबाही मचा रखी है उसको लेकर भारत तैयारियां करने में जुटा है, ताकि पहली और दूसरी लहर की तरह इस बार ज्यादा दिक्कत का सामना न करना पड़े। राजस्थान में भी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना से इस साल पहली मौत दर्ज की गई है।वहीं, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 170 नए केस सामने आए हैं।देश में अब तक आए कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 करोड़ 46 लाख 80 हजार 094 हो गई है।वहीं, कुल 4 करोड़ 41 लाख 47 हजार 002 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. पूरे देश में अब तक 5 लाख 30 हजार 721 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।