जयपुर । कचरा फैलाने और सार्वजनिक दीवारों पर बैनर पोस्टर लगाकर शहर को गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ ग्रेटर नगर निगम प्रशासन एफआईआर दर्ज कराएगा। 7-8 अक्टूबर को जयपुर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट को देखते हुए कमिश्नर मर्हेन्द्र सोनी ने यह निर्णय लिया है। खुद आयुक्त महेन्द्र सोनी ने अपील की है कि छात्र संघ चुनावों में अवैध होर्डिग्स, बैनर एवं पोस्टर नहीं लगाए। उन्होने अधिकारियों को पूरे मामले की निगरानी के निर्देश दिए है। समिट के दौरान जयपुर शहर के सौन्दर्यीकरण से जुडे विभिन्न पहलूओं पर निगम अधिकारी चर्चा कर चुके है। समिट के दौरान माकूल सफाई व्यवस्था सड़क का रखरखाव, पेन्ट कम्पाउण्ड वॉल का रिपेयर पेंट, गेन्ट्री, साईनबोर्ड का रखरखाव, फुटपाथ का रखरखाव नगर निगम द्वारा संधारित रोड लाइट का रखरखाव करने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि आयुक्त महेन्द्र सोनी कई बार इन्वेस्ट राजस्थान समिट के रूट का दौरा कर अफसरों को सौन्दर्यीकरण रखरखाव के लिए कह चुके है।