गोरक्षकों की टीम ने देर रात्रि में अपनी जान जोखिम में डालकर गोवंश से भरे एक ट्रक को पकड़ा। इसमें करीब 42 गोवंश थे। गौवंश को पानी की खाली बोतल और कचरे की आड़ में छिपा कर ले जाया रहा था। जानकारी के अनुसार देर रात्रि में नसीराबाद के पास देराठु बाईपास पर गो रक्षको को सूचना मिली थी एक ट्रक डीडी जीरोएक ई 9566 में गोवंश भरकर ले जा रहे हैं। गोरक्षकों ने ट्रक का पीछा किया और अपनी जान जोखिम में डालकर देराठू बाईपास पर रुकवाया। जहां ट्रक में बैठे ट्रक ड्राइवर और गौ तस्कर फरार हो गए।

जानकारी मिलते ही नसीराबाद सिटी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश से भरे ट्रक को थाने लेकर आई और सुबह पुष्कर के निकटवर्ती गांव तिलोरा में स्थित श्री पुष्कर गौशाला सेवा समिति में सभी गोवंशों को उतारा गया जिनमें दो गोवंश की मौत हो गई। बाकी गोवंश अर्द्ध मूर्छित हो रखे थे।

नसीराबाद के गौ रक्षक घिसू लाल ने बताया कि देर रात्रि को सूचना मिली कि किसी ट्रक में गोवंश भरकर ले जा रहे हैं । जानकारी मिलते ही राजू सांवरिया, विजय कोली, जसवीर सिंह, भूप सिंह, खरवा सहित काफी संख्या में गौरक्षकों ने ट्रक का पीछा कर देराठु बाईपास पर ट्रक को काफी मुश्किल से रुकवाया तो वहीं गौ तस्कर रात्रि का फायदा उठाकर फरार हो गए। ट्रक के अंदर 42 गोवंश को रस्सी से बांधकर ठूस ठूस कर भर रखा था।

नसीराबाद सिटी थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ट्रक को थाने लेकर आई और सुबह तिलोरा में स्थित गौशाला में गोवंश को सुरक्षित लेकर आए लेकिन इनमें से दो गोवंश की मौत हो गई और शेष गोवंश अर्द्ध मूर्छित हो रखे थे। सूचना मिलने पर पुष्कर पुलिस भी तिलोरा गौशाला पहुंच गई तथा काफी संख्या में गौ रक्षक इकट्ठे हो गए धीरज राम जी महाराज ने बताया कि गौ तस्करों ने कचरे और खाली पानी की बोतलों की आड़ में गोवंशों को ट्रक में भर रखा था।

उन्होंने बताया कि प्रशासन और राज्य सरकार की लापरवाही के चलते राज्य में आए दिन गौ तस्करी हो रही है लेकिन राज्य सरकार द्वारा सख्त कानून नहीं बनाने के कारण इनके दिन बे दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं इसलिए राज्य सरकार को गो तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनना चाहिए तभी हमारी गौ माता की रक्षा हो सकती है।

बताया गया की गौ तस्करों ने गोवंश को भूखे प्यासे रखने और नशे के इंजेक्शन लगा देने तथा इनकी रस्सी से बांधकर ट्रक में ठूस ठूस कर भर दिया जिसके चलते गोवंशों की हालत खराब होगी और दो गो वंश की मौत हो गई वही तिलोरा गौशाला पर चिकित्सा टीम भी मौके पर पहुंच गई और अर्ध मूर्छित घायल गोवंशों का तुरंत इलाज किया वहीं नसीराबाद सिटी थाने के एस आई अर्जुन ने बताया कि ट्रक को जप्त कर गौ तस्करों के खिलाफ जो भी कानूनी कार्रवाई होगी की जाएगी। इस अवसर पर ओमप्रकाश भाट सहित काफी संख्या में गौ रक्षक मौजूद थे।