CSK vs RR: भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज के आगे पस्त हुए चेन्नई के बल्लेबाज, जाने दोनों टीमों के प्लेइंग 11....
आईपीएल 2023 का 37वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 32 रन से जीत ली। इस मैच में संजू सैमसन की सोना ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों डिपार्टमेंट में कमाल का परफॉर्मेंस किया।
जयशवाल और अश्विन ने किया कमाल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने 43 गेंदों पर शानदार 77 रन की पारी खेली। वहीं, गेंदबाजी में अनुभवी ऑफ स्पिनर रवि चंद्रन अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की।
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए। चेन्नई 20 ओवर में 170 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
इस ओवर में पलट गया मैच
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजी 11 वें ओवर में लड़खड़ा गई। इसके बाद चेन्नई के बल्लेबाजों के लिए मैच वापस अपने पकड़ में बना पाना तकरीबन असंभव हो गया। 11 वें ओवर में रवि अश्विन ने एक ओवर में दो विकेट झटक कर मैच का रुख पलट दिया।
उन्होंने पहले अजिंक्य रहाणे को जोस बटलर के हाथों कैच कराया। वह 13 गेंदों में 15 रन बना सके। इ मैच में रवि अश्विन ने 4 ओवर में 2 विकेट झटकर 35 रन दिए। वहीं, ऐडम जैंम्पा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके।
RR vs CSK प्लेइंग 11
चेन्नई: डेवन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, अंबाती रायडू, रवींद्र जाडेजा, मोईन अली, एमएस धोनी, मथीशा पथिाराना, तुषार देशपांडे, महीष थीक्षणा
राजस्थान: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पड़िक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ऐडम जैम्पा