वाराणसी । आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बसौधा गांव के सिवान में गुरुवार सुबह एक गेहूं के खेत में एक वृद्धा का शव मिला है। वृद्धा बुधवार को दही बेचने के लिए घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और दही बेचने का बर्तन भी पास में पड़ा था। उनके परिजनों के अनुसार वृद्धा का कनफूल, नाक की नथुनी, गले का मंगलसूत्र व पांव का पायल गायब है। परिजनों ने हत्या की भी आशंका व्यक्त की है। 
बसौधा गांव निवासिनी इंद्रमती देवी (64) बुधवार की सुबह घर से दही बेचने के लिए मुबारकपुर जाने की बात कह कर निकली थी। देर शाम तक वह घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। गुरुवार की सुबह गांव निवासी एक व्यक्ति के गेहूं के खेत में ग्रामीणों ने इंद्रमती का शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और दही बेचने का बर्तन भी पास में पड़ा था। परिजनों के अनुसार वृद्धा का कनफूल, नाक की नथुनी, गले का मंगलसूत्र व पांव का पायल गायब है। इसे देख कर परिजनों ने हत्या की भी आशंका जतायी है। वहीं सीओ सिटी गौरव शर्मा के साथ ही एसओ निहारनंदन ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।