भोपाल में तैयार हो रही हैं दीनदयाल रसोई बांटने वाली गाडिय़ां
भोपाल। प्रदेश सरकार की योजना के बाद अब इंदौर नगर निगम की मदद से मजदूर डेरों और बस्तियों तक दीनदयाल रसोई पहुंचाने के लिए 25 विशेष गाडिय़ां भोपाल में तैयार हो रही हैं। इनमें से चार गाडिय़ां इन्दौर को भी मिलेंगी, जिनकी मदद से विभिन्न बस्तियों और मजदूर डेरों तक दीनदयाल रसोई 5 रुपए के शुल्क पर मोबाइल सूचना के बाद भेजी जा सकेगी।
अब तक इंदौर शहर के पांच स्थानों पर दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है और इसके लिए निगम ने कुछ समाजसेवी संस्थाओं को यह जिम्मेदारी सौंप रखी है। सरवटे बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड और अन्य कई क्षेत्रों में इसका संचालन हो रहा है, जहां प्रतिदिन पांच रुपए में दीनदयाल रसोई उपलब्ध कराई जाती है। पिछले दिनों मप्र शासन ने दीनदयाल रसोई विभिन्न मजदूर ठीयो और गरीब बस्तियों में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे और इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं के मोबाइल नंबर पर फोन कर पांच रुपए में दीनदयाल रसोई संबंधितों को उनके क्षेत्रों में गाडिय़ों के माध्यम से मिल सकेगी। गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ के प्रभारी मनीष शर्मा मामा के मुताबिक भोपाल में पिछले दिनों इसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने 25 गाडिय़ां तैयार कराने के टेंडर जारी किए थे और इनका काम भी शुरू हो गया है। अगस्त के पहले अथवा दूसरे सप्ताह में चार गाडिय़ां इन्दौर को भी मिलेंगी। इन गाडिय़ों के माध्यम से दीनदयाल रसोई का भोजन जरूरतमंदों तक मोबाइल पर सूचना के आधार पर भेजा जा सकेगा और इसके लिए संबंधित संस्थाओं से भोजन उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा भी हो चुकी है। किसी भी मजदूर चौक अथवा तंग गरीब बस्तियों में दीनदयाल रसोई का भोजन मंगवाया जा सकेगा और इसके लिए 5 रुपए का शुल्क ही चुकाना होगा।