ओटावा ।  कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकी और सिख फॉर जस्टिस संगठन के प्रमुख गुरुपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ हिन्दू फोरम कनाडा ने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। फोरम के वकील पीटर थॉर्निंग ने कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर से पन्नू की एंट्री पर बैन लगाने की अपील की है। थॉर्निंग ने अपने खत में बताया कि पन्नू की धमकियों की वजह से न केवल हिन्दुओं को बल्कि बहुत सारे कनाडाई समुदाय के लोगों में भी डर का माहौल है। इसके बाद उन्होंने पन्नू पर हिन्दुओं के खिलाफ नफरत फैलाने के आरोप में कार्रवाई करने और उसके कनाडा आने पर बैन लगाने की मांग की।