बस्ती । श्री गणेश स्वंय सहायता समूह सोनवलिया की अध्यक्ष रीना श्रीवास्तवा पत्नी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव ने जिला पूर्ति अधिकारी, जिलाधिकारी, मण्डलायुक्त  आदि को पत्र भेजकर कहा है कि गौर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमा भुइलापार में नियम विरूद्ध ढंग से राशन कोटा आरती श्रीवास्तव के नाम कर दिया गया जबकि प्रकरण उच्च न्यायालय प्रयागराज में लम्बित है।
उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र में ग्राम पंचायत आमा भुइलापार के ग्राम सोनवलिया निवासिनी रीना श्रीवास्तवा ने कहा है कि खण्ड विकास अधिकारी गौर एवं पूर्ति निरीक्षक हर्रैया ने ग्राम प्रधान से मिलीभगत कर राशन कोटा तथ्यों को छिपाकर आरती श्रीवास्तव के नाम करा दिया। बैठक में पूरा प्रस्ताव भी नहीं लिखा गया। उन्होने मांग किया है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर चयनित कोटा निरस्त कर नये सिरे से नियमानुसार राशन कोटा चयन कराया जाय।