भुनेश्वर साहू की हत्या को लेकर डिप्टी सीएम ने की सीबीआई जांच की सिफारिश
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पिछले साल राज्य के बेमेतरा जिले में 22 वर्षीय युवक भुनेश्वर साहू की सांप्रदायिक हिंसा में हुई हत्या की सीबीआई जांच की सिफारिश करेगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार को इसकी घोषणा की। यह कदम तब उठाया गया है जब ईश्वर साहू द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से सदन में इस घटना को उठाने के बाद डिप्टी सीएम ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की घोषणा की।ईश्वर साहू ने कहा कि उनके बेटे की पिछले साल 8 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी और इस मामले में केवल 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि घटना में आरोपी 36 लोगों के नाम अधिकारियों को सौंपे गए थे। अपने जवाब में डिप्टी सीएम शर्मा ने सांप्रदायिक हिंसा के बारे में संक्षेप में बात की और कहा कि यह अद्भुत संयोग है कि भुनेश्वर के पिता अपने बेटे की हत्या के लिए न्याय की लड़ाई लड़ते हुए सदन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि 13 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है और मामले की जांच चल रही है, उन्होंने जोर देकर कहा कि आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद ईश्वर साहू ने पूछा कि क्या इस घटना की सीबीआई जांच का आदेश दिया जाएगा।