भोपाल । बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भगवान सहस्त्रबाहु पर विवादित बयान देने के मामले में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके खिलाफ दायर परिवाद को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। मामले में आगामी 2 सिंतबर को याचिकाकर्ता को बयान के लिए बुलाया गया है।
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कलचुरी समाज के भगवान सहस्त्रबाहु पर विवादित बयान दिया गया था। उनके बयान को लेकर कलचुरी समाज ने विरोध जताया था और उनसे सार्वजनिक रूप से समाज से माफी मांगने कहा गया था। बताया जाता है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विवाद के बाद माफी मांग ली थी, लेकिन समाज का कहना है कि उन्होंने माफी नहीं मांगी है।
माफी नहीं मांगे जाने के बाद जिला न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायाधीश मंजूषा टेकाम की कोर्ट में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए परिवाद दायर किया गया है। परिवाद को न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है और आगामी 2 सितम्बर को कलचुरी समाज के लोगों को बयानों के लिए बुलाया गया है।