इंदौर ।   इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के कारण आवागमन बंद हो गया है। पुलिस-प्रशासन लोगों को बाहर निकाल रहे हैं, लेकिन कई गांवों में अभी भी लोग फंसे हुए हैं। शनिवार को एक गर्भवती महिला बाढ़ में फंस गई। प्रसव पीड़ा की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन डाक्टर की टीम लेकर महिला के पास पहुंच गए। एसपी (ग्रामीण) सुनील मेहता के मुताबिक, वाकया सांवेर क्षेत्र का है। खामोद से गवला के बीच बारिश के कारण पुलिया पर चार से पांच फीट पानी आ गया है। लोगों का हास्पिटल तक आना संभव नहीं है। गर्भवती की जानकारी मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत भदौरिया, एसडीइआरएफ, डाक्टर लता बिन्नोलिया नाव से महिला तक पहुंच गए।टीम ने सुरक्षित प्रसव करवाया। इस तरह टीम ने तहसील सांवेर में पानी से घिरे ग्राम गवला में गर्भवती महिला एवं नवजात शिशु की जान बचाई। महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बच्चे को परिवार केसुपुर्द कर मेडिकल टीम मोटरबोट से वापस रवाना हो गई।