जयपुर । राजस्थान के सीकर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर भूकंप का कंपन महसूस किया गया। मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र देवगढ़, सीकर में जमीन से पांच किमी नीचे था। 
तेज झटके की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। सीकर जिले में कहीं भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं। कई जगह लगे सीसीटीवी कैमरों में भूकंप की वजह से इमारतें हिलती दिखाई दीं। भूकंप के झटके सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किए गए हैं।  
बीते साल दिसंबर में भी प्रदेश के बीकानेर में 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। वहीं, जुलाई में भी बीकानेर में लगातार दो दिनों में दोबार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में गुरुवार तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र कटरा में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और यह सुबह तीन बजकर दो मिनट पर आया।