अवैध रेत खनन के मामले में पंजाब और हरियाणा में एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने रेड की है। पंजाब में मोहाली और लुधियाना में जांच चल रही है। वहीं हरियाणा के पंचकूला में रेड हुई है। सूत्रों के मुताबिक मोहाली में CM चरणजीत चन्नी के करीबी रिश्तेदार के यहां रेड हुई है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

शुरूआती जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने 2018 में अवैध रेत खनन को लेकर केस दर्ज किया था। जिसे बाद में ED ने टेकओवर कर लिया। इस मामले में भूपिंदर नाम के व्यक्ति का नाम सामने आ रहा है। जिसे पंजाब के मौजूदा सीएम चरणजीत चन्नी का करीबी बताया जा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिनके यहां रेड हुई है, वह सीएम चन्नी की साली के बेटे हैं।