दौसा । ईद उल फितर का त्योहार जिले में अमन चैन के साथ मनाया गया। इस दौरान नई ईदगाह में नमाज अदा की गई। हजारों अकीदतमंदों ने खुदा की बारगाह में सजदा किया तथा देश में अमन चैन की दुआ मांगी गयी। नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। 
नयी ईदगाह में वरिष्ठ कांग्रेसी रामनाथ राजोरिया, घनश्याम भांडारेज, रामनिवास गांगडिया, रामलाल गोठवाल, शरद नागर, शमीम अहमद, जाबिर खान, मुंशी खान, सरफराज खान, आरिफ खान, अब्दुल माजिद भैया भाई, रईस खान आदि ने भी लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। पुरानी ईदगाह व शाह जमाल की दरगाह में भी नमाज अदा की गई। नमाज के बाद शहर काजी को घोड़ी पर बैठाकर गाजेबाजे के साथ जुलूस निकाला गया। बरकत तिराहा, नागौरी मोहल्ला में मेले जैसा नजारा दिखा। लोग एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद देते रहे। दिनभर एक दूसरे के घरों पर आना जाना रहा। लोगों ने खीर सेवइयां खिलाकर भी त्यौहार की खुशी साझा की।