भोपाल ।   सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के बाद अब नए सिरे से विद्युत व्यवस्था होगी। सतपुड़ा के साथ-साथ विंध्याचल भवन में भी अग्निशमन प्रणाली स्थापित की जाएगी। केंद्रीयकृत वातानुकूलन प्रणाली, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वर्षा जल संग्रहण प्रणाली, सीसीटीवी और भवन प्रबंधन के लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना होगी। मंत्रालय (वल्लभ भवन) की तरह इन भवनों के बाह्य स्वरूप का उन्नयन किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 167 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे वित्त विभाग ने भी सहमति दे दी है। अब अंतिम निर्णय गुरुवार को प्रस्तावित कैबिनेट में होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना के बाद सभी पहलुओं का अध्ययन किया गया।

नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के अनुसार नवीन फायर हाइड्रेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकल सिस्टम और प्लंबिंग की आवश्यकता है। संपूर्ण परिसर की बाह्य विद्युत व्यवस्था एवं अन्य उपकरणों को सौर ऊर्जा से संचालित करने के लिए सौर ऊर्जा पैनल लगाई जाएंगी। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता वाली परियोजना परीक्षण समिति ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। अब इसे अंतिम निर्णय के लिए कैबिनेट में प्रस्तुत किया जाएगा।