जयपुर। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर 13 सूत्री मांग पत्र को लेकर सोमवार से जयपुर के जगतपुरा स्थित सीबीआई फाटक के पास निजी जमीन किराए पर ले कर महापड़ाव शुरू हुआ। इसमें प्रदेश भर के सैकड़ों कर्मचारी शामिल हो रहे हैं।प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने बताया कि डिस्कॉम कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों व कार्मिको के लिए ओपीएस लागू करने में जो अड़चनो डाली जा रही है, उससे कर्मचारियों व अधिकारियों में आक्रोश की स्थिति हैं।

कर्मचारियों की मांग हैं कि राज्य कार्मिको की तर्ज पर डिस्कॉम कर्मचारियों की भी पेंशन लागू करे। मांगों के समर्थन में संगठन की ओर से लंबे समय से ज्ञापन व धरने दिए गए। लेकिन निगम प्रशासन व सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया, जिसके कारण मजबूर होकर प्रदेश भर के कर्मचारियों को महापड़ाव डालने को मजबूर होना पड़ रहा है।बता दें कि सोमवार से महापड़ाव व धरना शुरू हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश व डीएल नागर और प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि जब तक कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानी जाती हैं तब तक महापड़ाव जारी रहेगा।