जयपुर । हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत के नागरिकों की आशा और आकांक्षाओं का प्रतीक होने के साथ-साथ राष्ट्रीय गौरव का वाहक है। भारत के राष्ट्रीय गौरव के रूप में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संपूर्ण देश में 13 से 15 अगस्त तक की अवधि में सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थाओं, निजी आवासों और कार्यालय आदि पर सम्पूर्ण देशभर में पांच से दस करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई गई है।
मुख्य सचिव की गत दिनों आयोजित विश्व में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट को उदयपुर संभाग में 10 लाख ध्वज फहराने की व्यवस्थाओं का लक्ष्य दिया गया है। संभागीय आयुक्त के निर्देशों पर जिला प्रशासन भी अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में जुट गया है एवं सोशल मीडिया पर 'हर घर झंडा हर, मन तिरंगा' का कैंपेन चलाया जा रहा है। आमजन में भी अभियान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की ओर से भी हर घर तिरंगा फहराने की अपील आमजन से की गई है। पहल के पीछे का विचार आमजन के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है। जिला कलक्टर ने अभियान के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं एवं आमजन से अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराने की अपील की है। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत जिला, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम जैसे रैली, तिरंगा चित्र प्रतियोगिता, बैनर वितरण, रिकॉर्डेड संदेश एवं जिंगल का गायन, लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विभागों एवं जिलों की सहभागिता से वृहद स्तर पर जन सहभागिता के साथ किए जाने हेतु निर्देशित किया है। भारत सरकार द्वारा प्रदत निर्देशानुसार प्रदेश में 5 से 10 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना है। इसके लिए फ्लैग कोड में भी परिवर्तन किया गया है। खादी के तिरंगे झंडे की बाध्यता हटा दी गई है एवं हाथ का काता या बुना हुआ, मशीन से निर्मित, कॉटन, पॉलिस्टर, ऊनी, सिल्क, खादी आदि से बने तिरंगे झंडे को भी शामिल कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के लिए एक अभियान के रूप में जन चेतना, इच्छाशक्ति निर्माण, अभिरुचि वृद्धि, जागरूकता का कार्य किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आमजन से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर भी फ्लैग लगाने एवं फ्लैग के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने की अपील की गई है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न स्तरों पर निर्देश जारी किए गए हैं।