सोने और चांदी की कीमतों में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने की अच्छी शुरुआत हुई है. गोल्ड की कीमतें खुलते ही धड़ाम हो गई है. सोने का भाव 56600 के करीब आ गया है. काफी लंबे समय के बाद में गोल्ड की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा आज चांदी भी 4 फीसदी से ज्यादा फिसल कर 66,000 के लेवल पर आ गई है. 

5154 रुपये सस्ता मिल रहा सोना

आपको बता दें 6 मई को एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर था और आज एमसीएक्स पर सोने का भाव 56691 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इस हिसाब से अभी सोना 5154 रुपये सस्ता मिल रहा है. 

MCX पर फिसला सोना-चांदी

आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव आज 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 56691 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इसके अलावा चांदी का भाव 4.46 फीसदी की गिरावट के साथ 66740 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

ग्लोबल मार्केट में भी सस्ता हुआ सोना-चांदी

ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. अमेरिकी में गोल्ड का भाव 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 1,820.60 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है. इसके अलावा अमेरिका में चांदी की कीमतों में भी गिरावट दिख रही है. अमेरिका में चांदी का भाव 0.29 फीसदी फिसलकर 20.98 डॉलर प्रति औंस पर है.

क्यों आ रही है सोने की कीमतों में गिरावट?

एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिका में लगातार ऊंची ब्याज दरों की वजह से चिताएं बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से डॉलर इंडेक्स 10 महीने के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. इसका असर सोने की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. 

अभी और गिर सकता है गोल्ड

एक्सपर्ट का मानना है कि अभी सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सती है. आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.