बीकानेर के खारा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटों को दूर से ही देखा जा सकता था। आग की लपटों ने पास स्थित एक दाल मिल सहित एक अन्य फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची जामसर पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को खाली करवाया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्रियों में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। फिलहाल आग को बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग लगने के बाद आसपास के इलाके को खाली करवाया है। उन्होंने बताया कि गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है। आग की इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।