भोपाल । भाजपा में अभी तक मुख्य संगठन के जिला मीडिया प्रभारियों की ट्रेनिंग होती थी लेकिन अब भाजपा इसका विस्तार करते हुए मंडल स्तर तक मीडिया तंत्र मजबूत करने जा रही है। आगामी चुनाव को देखते हुए सभी संभागों में जिला  मोर्चा और मंडल के मीडिया प्रभारियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि चुनाव के समय सभी को मीडिया संबंधी अलग-अलग जवाबदारी दी जा सके।
मीडिया प्रभारियों का प्रशिक्षण वर्ग 24 दिसम्बर को रखा जा रहा है। इसमें इंदौर संभाग के सभी जिलों के जिला मीडिया प्रभारी सहमीडिया प्रभारी मोर्चा और मंडलों के मीडिया प्रभारी तथा सहमीडिया प्रभारी मौजूद रहेंगे। यह पहला मौका है जब मुख्य संगठन के मीडिया प्रभारियों के साथ-साथ मोर्चा के मीडिया प्रभारियों का प्रशिक्षण भी रखा गया है। भाजपा के कुल 7 मोर्चा हैं। कुल 6 सत्रों में भाजपा के वरिष्ठ नेता मीडिया प्रभारियों को  मीडिया से बात करने या किसी मुद्दे पर चर्चा करने और कांग्रेस के बयानों का विरोध करने की ट्रेनिंग देंगे। इन वक्ताओं को प्रदेश संगठन द्वारा भेजा जाएगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं।