जयपुर   | राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को अचानक राजधानी जयपुर के जौहरी बाजार में सुंदर बैंड समूह के सदस्यों से मिलने पहुंचीं। पूर्व सीएम को अपने बीच देख बैंड समूह के सदस्य खुशी से झूम उठे। राजे के अभिनंदन में कई स्वर लहरियां बैंड के जरिए छेड़ दी। वसुंधरा राजे को बैंड वादकों ने फिर सुनाया, 'रुक जाना नहीं तू कही हार के, कांटों पर चलके मिलेंगे साये बहार के' इन बैंड वादकों ने पिछले साल भी कोरोना काल में मदद करने पर भी इसी गाने की धुन पूर्व सीएम को सुनाई थी। अचानक अपने बीच देखकर कर बैंड संघ ने वसुंधरा राजे का स्वागत किया। 

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पिछले साल सीएम गहलोत को पत्र लिखकर बारात में 100 लोगों की सीमा से बैंड वालों को दूर रखने की मांग की थी। क्योंकि कोरोना की पाबंदी के चलते बैंड वादकों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ हो गया था। वसुंधरा के पत्र के बाद सीएम गहलोत ने कोरोना की दूसरी गाइडलाइंस में बैंड वादकों पर लगी पाबंदी हटा  ली थी। इसके बाद बैंड वादक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के सिविल लाइंस आवास पर पहुंचे और आभार जताया था। एक साल बाद पूर्व सीएम अचानक बैंड समूह के सदस्यों के सामने पहुंचकर चौंका दिया।