जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि संचार क्रांति के सूत्रधार पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी ने युवाओं को केन्द्र बिन्दु रखकर राष्ट्र के विकास में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये थे। 

सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री श्री जूली आज राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उपस्थित नागरिको को संबोधित कर रहे थे। 

 उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान और राष्ट्र निर्माण में उनकी दूरदृष्टिता को भुला नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने सकारात्मक सोच रखते हुए संचार क्रांति, पंचायतीराज को सुदृढीकरण किया जिसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण, युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार प्रदान किया। मंत्री श्री जूली ने पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में पौधारोपण किया। 

इस दौरान मंत्री श्री जूली ने नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पदक विजेता ग्राम लीली निवासी संदीप सिंह नरूका को सम्मानित किया। कार्यक्रम में  जिला बीसूका उपाध्यक्ष श्री योगेश मिश्रा सहित बडी संख्या प्रबुद्व व्यक्ति उपस्थित थे।