अजमेर | बाड़मेर के एक केमिकल कारखाने में रविवार रात गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। रिसाव के कारण पांच लोग बेहोश हो गए। आननफानन में सभी को नाहटा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद एक पुलिस जवान भी बेहोश हो गया।समदड़ी रोड पर ओवरब्रिज के पास रविवार रात को एक गोदाम से केमिकल को रिसाव हो गया। जिससे वहां पर खड़े लोगों का दम घुटने लगा और अफरा-तफरी मच गई। केमिकल की दुर्गंध के कारण एक-एक कर पांच लोग बेहोश हो गए। वहीं रिसाव की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीएम विवेक व्यास और डीएसपी नीरज शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस बल लगाकर इलाके से ट्रैफिक डायवर्ट करवाया और इलाके में लोगों को आवाजाही बंद करवाई।

इस दौरान मौके पर पहुंचा एक पुलिस जवान भी बेहोश हो गया। केमिकल फैलते ही लोगों के गले में खराश और दम घुटने लगा। लोगों को केमिकल गोदाम वाले एरिया से हटाया गया। वहीं आननफानन में केमिकल से भरे टैंक को सांकरणा पुल लूनी नदी इलाके में लाकर रिसाव बंद करने की कोशिश की गई। घंटों प्रयासों के बाद गैस रिसाव पर कंट्रोल पाया गया।केमिकल की दुर्गंध से लेखाराम पुत्र रूपाराम माली, जितेंद्र पुत्र बुधाराम, सवाई पुत्र सांवल, चेतन पुत्र जेठाराम और पुलिस जवान मनोहर विश्नोई पुत्र खामुराम बेहोश हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिनकी हालत अभी ठीक बताई जा रही है।