उदयपुर | राजस्थान में सियासी संकट की वजह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट की सियासी लड़ाई है। दोनों नेता सीएम की कुर्सी चाहते हैं। ऐसे में दोनों के साथ समर्थक एक दूसरे पर जुबानी हमला बोलते रहते हैं। अब दोनों की समर्थकों की लड़ाई मारपीट तक पहुंच गई है। ऐसा ही एक मामला उदयपुर में देखने को मिला, जहां गहलोत और पायलट समर्थक एक दूसरे से भिड़ गए।मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ पोस्ट को लेकर शिक्षक नेता के पुत्र और कांग्रेस साइबर टीम के उदयपुर संभाग प्रभारी ने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं दोनों एकदूसरे से खूब गाली गलौज की। कांग्रेस साइबर टीम उदयपुर संभाग के प्रभारी विनोद जैन सहवृत पार्षद भी हैं। वे अशोक गहलोत के समर्थक हैं। वहीं शिक्षक नेता के पुत्र भरत रामानुज सचिन पायलट के समर्थक हैं। राजस्थान के सियासी संकट के बीच दोनों ने अपने नेताओं के लिए खूब पोस्ट डाले। इन्हीं पोस्ट को लेकर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट वॉर हुआ। पायलट समर्थक भरत रामानुज ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी कर दी। इस बात को लेकर दोनों समर्थकों में विवाद हो गया।