जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत के द्वारा सदन के पटल पर रखे गए बजट को झांसा बजट बताते हुए कहा कि बजट में ना बचत, ना राहत, ना बढ़त की कोई बिन्दु नहीं है उन्होने कहा कि जिस प्रकार पिछले दिनों राज्य में पेपरलीक हुआ था आज मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा गलत बजट पढऩे से बजट लीक हो गया बेशक लोक लुभावन घोषणायें की गई है जिस तरह से कर्जा लेकर खर्च करना गलत है सी तरह घोषणावीर बनने की कोशिश की गई है घोषणाओं में कोई दूरगामी अच्छे परिणाम नहीं दिखते उन्होने कहा कि राज्य में आज अपराधों की संख्या बढ रही है कानून लचर पचर है महिलाओं की सुरक्षा कमजोर के बारे में बजट में कोई घोषणा नहीं कि गई उन्होने बजट को झांसा बजट बताया।