इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक के तमाम आरोप लगाकर उन्हें जेल भेजा गया, उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे पाकिस्तान की सड़कों और सेना के अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर हंगामा किया। यह सब देखकर प्रश्न खड़ा होता है कि आखिरकर कुछ समय पहले तक पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के सबसे प्रिय नेता रहे इमरान के संबंध सेना और आईएसआई से क्यों बिगड़ गए? ऐसा क्या हो गया कि सेना-आईएसआई और इमरान एक दूसरे पर सार्वजनिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप करने लगे? सवाल उठा कि पाकिस्तान सरकार को ऐसी क्या जल्दबाजी हो गई थी कि कोर्ट में पेश होने पहुंचे इमरान को गर्दन पकड़ कर गिरफ्तार करवाया गया? इन सवालों के जवाब उस ऑडियो टेप ने दे दिये हैं जो इस समय पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। इस टेप ने खुलासा कर दिया है कि पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष और इमरान के बीच दुश्मनी की वजह क्या है?
बता दें कि जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष बनने से पहले पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी, इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस के सबसे कम समय तक सेवारत प्रमुख थे। उन्हें अक्टूबर 2018 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया था। लेकिन आठ महीने बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान के जोर देने पर उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का प्रमुख बनाया गया। आईएसआई प्रमुख के पद से असीम मुनीर को क्यों हटाया गया, इस लेकर तब किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया था मगर अब इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पूर्व नेता अलीम खान के एक कथित ऑडियो क्लिप ने रहस्य का पर्दाफाश कर दिया है। इसमें उन्होंने दावा किया था कि असीम मुनीर ने आईएसआई चीफ रहते हुए इमरान की पत्नी बुशरा बीबी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था। इसकारण इमरान ने दबाव बनाकर उन्हें आईएसआई चीफ से हटा दिया था। इसकारण माना जा रहा है, कि पांच साल पुरानी दुश्मनी का बदला मुनीर इमरान खान से अब ले रहे हैं।