जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के पशुओं में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए भामाशाहों, दानदाताओं, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं सभी वर्गों से आर्थिक सहयोग करने के लिए अपील की है। गहलोत ने लम्पी स्किन डिजीज से पशुओं को निजात दिलाने के लिए अलग से बैंक खाता खोलने की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसकी खाता संख्या 41180075428  और आईएफएससी कोड एसबीआईएन 0031031 है। सहयोगकर्ता नकद, चैक एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं।    मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत राज सीएमआरएफ लम्बी स्कीन डिजीज फाउण्ड अकाउंट खाते में यथाशक्ति स्वैच्छिक सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सभी स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग के लिए आगे आएं। इस राशि का उपयोग प्रभावित पशुओं के उपचार के लिए दवाईयों, टीकाकरण, रोग की रोकथाम, जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार, बीमार पशुओं के लिए परिवहन सुविधा, संक्रमण नियंत्राण एवं अन्य चिकित्सकीय आवश्यकताओं में लिया जाएगा।  गहलोत ने कहा है कि देश के कई राज्यों सहित राजस्थान के अनेक जिलों के पशु लम्पी स्किन डिजीज के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार रोग से बचाव एवं बेहतर प्रबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। रोगी पशुओं को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं रखी जा रही है। गहलोत ने केंद्र सरकार से भी इस रोग को प्राकृतिक आपदा मानते हुए विशेष सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए भामाशाहों, दानदाताओं एवं समस्त प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके इस समर्पण भाव से हम कोरोना काल में बेहतर प्रबंधन करने में कामयाब हुए। पूरे देश में राजस्थान के प्रबंधन की चर्चा रही।