जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि लंपी वायरस प्रदेश के अंदर कहर ढ़हाने का काम कर रहा है और प्रदेश के मुखिया राजनीतिक बयानबाजी करने में ही व्यस्त हैं। गौमाता एक के बाद एक दम तोड़ती हुई नजर आ रही है, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिर्फ बीकानेर जिले के आंकड़े अपने बूथ और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से मंगाना शुरू किया है और यह आंकड़े हम सबको चौंकाने वाले हैं।
रामलाल शर्मा ने कहा कि यदि एक आंकड़ा बीकानेर जिले का देखें तो बीकानेर जिले के आंकड़े 90000 को क्रॉस कर रहा है। यह आंकड़े यथार्थ और जमीन से जुड़े हुए हैं और अगर सरकार को हमारे इन आंकड़ों के ऊपर विश्वास नहीं है तो सरकार एक बार अपने अधिकारियों से आंकड़े मंगा ले। कितनी गाय संक्रमित हुई थी और कितनी गायों की लंपी बीमारी के चलते मौत हुई है, यह सब सरकार के सामने आ जाएगा। भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि किसानों की आजीविका का जो गोधन आधार था अब वो समाप्त होने के कगार पर है और उनके पास अब आजीविका का कोई आधार नहीं बचा।  सरकार किसानों और पशुपालकों की आजीविका का उचित प्रबंध करने का काम करें। जिन पशुपालकों ने गौमाता का बीमा करा रखा है और बीमा कंपनियों ने गायों के मृत होने के बाद भी क्लेम देने से इनकार कर दिया। सरकार उन बीमा कंपनियों को निर्देशित करें कि उनका क्लेम तत्काल प्रभाव से जारी किया जाए और आज ये आंकड़े तो वो है जो सरकार के द्वारा या जन सहयोग के द्वारा या अन्य के द्वारा डिस्पोज किए जा चुके है। आज भी हजारों गाय ऐसी हैं जो सडक़ों के ऊपर पड़ी हुई है या अन्य सुनसान स्थान पर पड़ी हुई है, उनका आंकड़ा इस सर्वे में शामिल ही नहीं है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि अपनी सियासत को छोडक़र कम से कम गौमाता को बचाने का काम करें और सरकारी नुमाइंदे इनकी सेवा करने का काम करें।