अहमदाबाद | गुजरात में मानसून के बीच बारिश का कहर जारी है। इस बीच जूनागढ़ से एक डराने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सोमवार दोपहर को एक दो मंजिला इमारत अचानक ढह गई। बताया गया है कि जब यह घटना हुई, उस वक्त कई लोग बिल्डिंग में ही मौजूद थे। फिलहाल मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है। राहत-बचाव कार्यों के लिए एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है।बताया गया है कि यह हादसा जूनागढ़ के कादियावाड़ क्षेत्र में हुआ। इमारत में कई सारी दुकानें और घर भी थे। एनडीआरएफ की एक टीम को भी मौके पर लगाया गया है। इसके अलावा दमकल और पुलिस के जवान भी लोगों को निकालने में जुटे हैं।जूनागढ़ में रविवार सुबह तक 241 मिलीमीटर बारिश के बाद हर तरफ सैलाब की स्थिति है। हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।