वाराणसी । श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में देने के मामले में अदालत ने अंजुमन इंतजामिया मसाजिद को आपत्ति दाखिल करने के लिए छह नवंबर तक की तिथि नियत की है। साथ ही मामले में अब बहस के लिए आठ नवंबर की तिथि दी है। इस मामले में सभी पक्षकारों को पैरवी के लिए  वादी पक्ष को समय दिया गया। इस वाद में वादी पक्ष ने व्यास जी के तह खाने को विपक्षी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद द्वारा कब्जा किये जाने की आशंका जताई गई है ऐसे में इसे डीएम की सुपुरुदगी में दिए जाने के लिए वाद दाखिल किया गया है। शैलेंद्र कुमार पाठक व्यास ने बीते 25 सितंबर को ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी का तहखाना जिलाधिकारी को सौंपने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद दाखिल किया था। वाद में कहा गया है कि व्यासजी का तहखाना वर्षों से उनके परिवार के कब्जे में रहा।