मप्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल । मप्र में सक्रिय दो मौसम प्रणालियों के असर से पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक जबलपुर, शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के जिलों में शुक्रवार को भारी वर्षा हो सकती है। जबलपुर, नर्मदापुरम, रायसेन सहित 13 जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 16 जिलों में आरेंज और 15 जिलों में यलो अलर्ट दिया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अति कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है। मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, मेरठ, हमीरपुर, उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बनी मौसम प्रणाली से होकर बालासोर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अति कम दबाव के क्षेत्र के काफी मंद गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने हुए उत्तर-पूर्वी मप्र और उससे लगे दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर पहुंचने के आसार हैं। इन दो मौसम प्रणालियों के असर से शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश के अधिकतर जिलों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, कटनी एवं पन्ना जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड एवं दतिया जिले में अति भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट दिया गया है। सीधी, सिगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, दतिया, मुरैना एवं श्यौपुरकलां जिले में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया है।उधर, गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक नरसिंहपुर में 137, पचमढ़ी में 68, सिवनी में 60, उमिरया में 48, सतना में 34, सागर में 29, रायसेन में 28, छिंदवाड़ा में 26, नर्मदापुरम में 25, जबलपुर में 17.4, शिवपुरी में 17, मलाजखंड में 16, खजुराहो में 15.4, मंडला में 15, रीवा में 11, भोपाल में 10.2, ग्वालियर में 9.4, बैतूल में आठ, दमोह में सात, नौगांव एवं गुना में चार, सीधी में तीन, खंडवा में दो, इंदौर में 0.3, उज्जैन में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई।