भोपाल ।  अगस्त का महीना तपन और मानसून की बेरुखी में बीतने के बाद अब किसानों के लिए बड़ी राहत मिली है। लंबे ठहराव के बाद फिर पूरे प्रदेश में झमाझम वर्षा का दौर शुरू हुआ है। अगले 24 घंटों में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। किसानों की सूख रही फसल को अमृत की बूंदे मिली हैं। आम लोगों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अगले 24 घंटों में नरसिंहपुर, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना में भारी वर्षा का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में अति भारी वर्षा का अनुमान जताया है।

इन जिलों में वर्षा का अलर्ट

प्रदेश में टीकमगढ़, निवाड़ी, उज्जैन, आगर जिलों में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं सीहोर, राजगढ, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, आलीराजपुर, झाबुआ धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, दतिया, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे की मुख्य वजह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा और निम्न दाब क्षेत्र के सक्रिय होना है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम सक्रिय होगा। इस सिस्टम से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहेगी। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक वर्षा की सक्रियता रहेगी। बता दें प्रदेश में अब तक सामान्य से 19 फीसदी कम वर्षा हुई है।

प्रदेश में 19 प्रतिशत कम वर्षा

मध्य प्रदेश में अब तक (1 जून से 6 सितंबर) सामान्य से 19 प्रतिशत वर्षा कम हुई है। प्रदेश में औसत 26.16 इंच वर्षा हुई है, जबकि 32.43 इंच बारिश होनी थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 16 प्रतिशत और पश्चिमी हिस्से में औसत से 23 प्रतिशत कम हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वर्षा नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई वर्षा का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है। सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 इंच से अधिक वर्षा हो चुकी है।

कहां कितनी वर्षा दर्ज

इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई है। - दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

बुधवार को सुबह 8.30 से शाम 5.30 तक दर्ज वर्षा

पचमढ़ी 29.0 रतलाम 29.0 सतना 22.0 छिंदवाड़ा 20.0 इंदौर 15.9 खजुराहो 15.2 जबलपुर 14.0 उमरिया 13.0 धार 10.0 शिवपुरी 8.0 उज्जैन 8.0 ग्वालियर 7.4 सागर 7.0 बैतूल 7.0 रायसेन 5.0 रीवा 4.0 नर्मदापुरम 3.0 खंडवा 3.0 मजालखंड 2.0 मंडला 2.0 नरसिंहपुर 2.0 दमोह 2.0 खरगौन 1.0 नौगांव 1.0 भोपाल शहर 0.8 भोपाल 0.6 (सभी आंकडे मिमी. में हैं)