बिलासपुर । बेलगहना के खोंगसरा सर्कल में वन्य प्राणी का शिकार करने वाले आरोपियों को वन विभाग में पकडऩे में सफलता हासिल की है.. वनमंडलाधिकारी महोदय बिलासपुर के निर्देशानुसार एवम् उप वनमंडलाधिकारी महोदय उचित मार्गदर्शन पर वन परिक्षेत्र बेलगहना के खोंगसरा सर्किल में वन्य प्राणी जंगली सुवर का शिकार करने पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2(16) धारा 9 एवम धारा 50 के अंतर्गत, 2 आरोपियों 1. जगदीश सौता और गुनी लाल को गिरफ्तार कर 10 दिनों की न्यायिक रिमांड पर सेंट्रल जेल बिलासपुर दाखिल किया गया है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को जानकारी मिली थी कि वन्य प्राणी जंगली सूअर का शिकार इन लोगों द्वारा किया जा रहा है जिसके बाद टीम ने हरकत में आते हुए जंगली सुअरों का शिकार करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.. पूरी कार्रवाई में परिक्षेत्र अधिकारी बेलगहना देव सिंह मरावी, परिक्षेत्र सहायक खोंगसरा झल्ली मार्को, परिक्षेत्र सहायक बेलगहना शिव पैकरा, बी एफ ओ भंनवारटक कुश कुमार गंधर्व, बी एफ ओ कुंज बिहारी पोर्ते, बी एफ ओ नील एक्का, शिव पैकरा एवम् वन परिक्षेत्र बेलगहना की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।