भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी भोपाल पुलिस द्वारा किये जा रहे चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा के दावो की बैखौफ बदमाशो ने पीएम के आगमन से चंद घंटे पहले ही हवा निकालते हुए एयरपोर्ट रोड स्थित जैन मदिंर से लाखो रुपये की सभी प्रतीमाऐं चोरी कर हवा निकाल दी। घटना की शिकायत दर्ज कराने मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन काला और भोपाल दिगम्बर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे थे। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी के वर्धमान नगर में स्थित जैन मंदिर में साल 2015 में भगवान महावीर भगवान आदिनाथ तथा भगवान पार्श्वनाथ की अष्टधातु की मूर्तियां स्थापित की गई थी। इन दिनों पयूषण पर्व होने के कारण समाज के लोगो के आने से मंदिर में दिन भर ही चहल पहल का माहौल रहता है। बीते दिन धूप दशमी होने के कारण भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के मंदिर में आवागमन को लेकर देर रात दस मंदिर में काफी भीड़ रही। बाद में देर रात मंदिर को ताला लगाकर बंद कर दिया गया। सोमवार अल-सुबह मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन काला पूजा-पाठ के लिये मंदिर पहुंचे तो उन्हें मंदिर के ताले टूटे नजर आये। अदंर जाकर देखने पर मंदिर की वेदी पर स्थापित की गई तीनों बेशकीमती प्रतिमाओ सहित मंदिर का चांदी का सामान आदि भी गायब था। मदिंर समिति के सदस्यो ने बताया कि पर्युषण पर्व के दौरान जैन समाज सुबह पूजन अभिषेक के बाद ही जल ग्रहण करते हैं। सुबह के समय बड़ी संख्या में समान के लो मंदिर पहुंचे लेकिर भगवान की मूर्तियां चोरी होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। सुरक्षा के बीच मदिंर में चोरी की सूचना मिलते ही डीसीपी जोन क्रमांक तीन रिजाज इकबाल समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। अधिकारियो ने समाज के आक्रोशित लोगो को जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए उन्हें शांत कराया। मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम ने पड़ताल कर अज्ञात आरोपियो के संबध में सुराग जुटाये। सूत्रो के अनुसार चोरो की करतूत मंदिर के सामने के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। कैमरे चैक करने पर रात करीब साढ़े बारह बजे दो अज्ञात बदमाश नकाबपोश बदमाश मंदिर में घुसते नजर आ रहे हैं। मंदिर परिसर में घुसने पर उन्होंने गेट के ताले के साथ ही मंदिर के अंदर लगे दो ताले तोड़े और फिर तीनों मूर्तियां लेकर पीछे के रास्ते से फरार हो गये। पुलिस को आंशका है कि वारदात को इलाके के ही बदमाशो ने अंजाम दिया होगा। पुलिस इलाके के निगरानीशुदा बदमाशो हाल ही में जेल से जमानत पर आये चोरी के आरोपियो सहित ऐसे सदिंग्धो की कुडंली खंगाल रही है, जो धार्मिक स्थलो पर चोरी के मामले में पूर्व मे पकड़े जा चुके है।