जयपुर । राजस्‍थान के बूंदी शहर के विभिन्‍न इलाकों में भीषण जल-जमाव के कारण सामान्‍य जनजीवन पूरी तरह अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार आज तेज बारिश के कारण बूंदी में सड़कें दरिया में बदल गई है। यहां महज़ आधे घंटे की बारिश के बाद ही नदी नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून अगले कुछ दिन तक राजस्थान में सक्रिय रहेगा क्योंकि यह धीरे-धीरे ओडिशा, मध्य प्रदेश के माध्यम से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा। इसका अधिकतम प्रभाव 16 और 17 अगस्त को रहने की संभावना है और कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की भी पूरी संभावना है।राजस्‍थान के कोटा, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, अजमेर, नागौर जिलों और आसपास के इलाकों में कुछ जगहों पर गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में देखने को मिलेगा।