भोपाल। श्यामला हिल्स थाना इलाके में बाणगंगा और पालिटेक्निक के बीच बीआरटीएस कारिडोर में देर शाम बाइक और एंबुलेंस में आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे बाइक सवार-युवती की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये जिनका हॉस्पिटल में इलाज जारी है जहॉ उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय दीपिका उईके पुत्री दुर्गाप्रसाद उईके मूल रुप से अमरवाड़ा तहसील जिला छिंदवाड़ा की रहने वाली थी। दीपिका ने नर्सिंग डिप्लोमा किया था ओर वो नौकरी की तलाश में थी। भोपाल मे रहने वाली उसकी दोस्तों नौकरी के लिए भोपाल आने को कहा था। उनकी बात मानकर दीपिका सोमवार को अपनी छोटी बहन खुशबु के साथ भोपाल आ गई थी। यहॉ वो अपने भाई के घर रूकी थी जो प्रायवेट नौकरी करता है। बताया गया है कि गुरूवार को दीपिका अपने भाई-बहन और भाई के दोस्त के साथ बाइक से घूमने निकली थी। बाइक पर चार लोग 20 वर्षीय कांता धारवे अपने दीपिका (19) अंजली (17) और प्रियंका (20) सवार थे इस दौरान करीब साढ़े सात बजे पॉलिटेक्निक चौराहा से बाणगंगा चौराहा के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर में ओवरटेक करने को दौरान उनकी बाइक बाणगंगा की तरफ से आ रही एंबुलेंस से टकरा गई। अचानक हुए इस भीषण हादसे मे दीपिका और कामता को घातक चोटें आईं थी जिसके चलते हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उन्होने दम तोड़ दिया। वही दो अन्य गंभीर रूप से घायलो का हॉस्पिटल मे इलाज चल रहा है। पुलिस ने एंबुलेंस को जब्त कर लिया है। मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये परिजन शव लेकर अपने पैतृक निवास के लिये निकल गए। पुलिस हादसे में आगे की जॉच कर रही है।