विदिशा ।   विदिशा जिले के ग्यारसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खेरूआ पडरात में दो पक्षों में बीच मामूली बात पर विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी पिता-पुत्र ने एक युवक के उपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्यारसपुर अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्यारसपुर थाना प्रभारी सीमा राय ने बताया कि मृतक बावलिया गांव का रहने वाला है। उसकी पहचान संदीप पिता थान सिंह लोधी के रूप में हुई है। ग्रामीण के अनुसार 20 मार्च को मृतक संदीप लोधी के खेत में कुआं खोद रहा था। कुएं की मिट्टी पास के खेत में चली गई। इस बात पर खेत मालिक (आरोपी) लक्ष्मी लोधी विवाद करने लगा, लेकिन उस समय आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया। जिसके बाद संदीप कुएं के पानी देखने गया तो आरोपी लक्ष्मी और उसका लड़का हेमेंद्र खेत में खेत में ट्रैक्टर से प्लाऊ कर रहे थे। संदीप को देखते ही आरोपी बाप बेटे ने संदीप के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया था। ट्रैक्टर के नीचे आने से एक की मौत हो गई। हत्या के आरोप में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।